लुटेरा 'लोक'

कुछ दिनों पहले मुर्गियों से लदे एक ट्रक के पलटने का वीडियो आया था। जिसमें लोगों ने ड्राइवर को बचाने बजाय मुर्गियां लूटना सही समझा। इसे छोड़ दिया जाये तो भी, पिछले साल प्रधानमंत्री के साथ योग कर रहे लोगों नें चटाईयां तक लूट ली थी। अंग्रेजी स्कूलों में पढऩे-लिखने वाले लोगों ने दो-दो, तीन-तीन पर हाथ साफ किया था। इसलिए राहुल गांधी की खाट पंचायत में अगर लोगों नें खटिया लूट भी ली होगी तो कोई अजूबा नहीं है। दरअसल यह हमारे 'लोक' की प्रवृत्ति ही लूटक है।

यहां लोग ट्रेन से पंखे और टोंटियां निकाल ले जाते हैं, बाढ़ में भोजन के पैकेट के लूट लेते हैं, मौका पाते ही प्राइमरी स्कूलों में लगे बल्ब और ताले तक नहीं छोड़ते। जो जहां मौका पाता है वहीं अपनी प्रतिभा दिखाता है। लेकिन व्यवस्था पर सब एक जैसे समवेत स्वर में कोसते हैं।

बेशक खुशी मनाईए कांग्रेस की खाट पंचायत के फ्लॉप होने की। क्यों नहीं मनायेंगे,  किसी को टीआरपी मिल रही, किसी की राजनीति चमक रही। पर थोड़ी फुर्सत मिले तो सोचियेगा, लूटने वाला जननेता भी तो इसी जन समूह से आता है ...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक नदी की सांस्कृतिक यात्रा और जीवन दर्शन का अमृत है 'सौंदर्य की नदी नर्मदा'

गड़रिये का जीवन : सरदार पूर्ण सिंह

तलवार का सिद्धांत (Doctrine of sword )

युद्धरत और धार्मिक जकड़े समाज में महिला की स्थित समझने का क्रैश कोर्स है ‘पेशेंस ऑफ स्टोन’

माचिस की तीलियां सिर्फ आग ही नहीं लगाती...

स्त्री का अपरिवर्तनशील चेहरा हुसैन की 'गज गामिनी'

ईको रूम है सोशल मीडिया, खत्म कर रहा लोकतांत्रिक सोच

महत्वाकांक्षाओं की तड़प और उसकी काव्यात्मक यात्रा

महात्मा गांधी का नेहरू को 1945 में लिखा गया पत्र और उसका जवाब

चाय की केतली