Steve McCurry की नज़र से भारत

भारत को कवियों, लेखकों, इतिहासकारों सब ने अपने अपने नजरिए से देखा और दुनिया को बताया। इन्हीं देखने वालों में से एक थे स्टीव मैक्करी। इस महान लेेंसमैन ने कैमरे की आंख से जो कुछ देखा वह निश्चित तौर अभीभूत कर देता है। कितने चटख रंग, जीवांतता  और सामान्य जीवन का दस्तावेज है इनका काम।


स्टीव मैक्करी ने यह फोटोग्राफ 1983 में क्लिक किया था ।

यह आगरा का  आगरा फोर्ट स्टेशन और पीछे जामा मस्जिद है । इसे भी 1983 में ही क्लिक किया गया था। यह फोटोग्राफ सिर्फ एक चित्र नहीं है। इसमें बदलते दौर की एक कहानी भी छिपी है । एक यात्रा जो निरंतर जारी है। 

यह राजस्थान है। इसे भी 1983 में ही क्लिक  किया था । सुबह पानी की गागर लेकर हर घर से औरतें निकलती थी तो पनघट से घर तक की दूरी उनकी मुक्ति का समय होता था।

यह होली के समय का राजस्थान है (2007 )
Add caption








यह बंगाल है (1983 )
(1982 )
यह कश्मीर है ।

साल 1999 
बनारस 
















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक नदी की सांस्कृतिक यात्रा और जीवन दर्शन का अमृत है 'सौंदर्य की नदी नर्मदा'

गड़रिये का जीवन : सरदार पूर्ण सिंह

तलवार का सिद्धांत (Doctrine of sword )

युद्धरत और धार्मिक जकड़े समाज में महिला की स्थित समझने का क्रैश कोर्स है ‘पेशेंस ऑफ स्टोन’

माचिस की तीलियां सिर्फ आग ही नहीं लगाती...

स्त्री का अपरिवर्तनशील चेहरा हुसैन की 'गज गामिनी'

ईको रूम है सोशल मीडिया, खत्म कर रहा लोकतांत्रिक सोच

महत्वाकांक्षाओं की तड़प और उसकी काव्यात्मक यात्रा

महात्मा गांधी का नेहरू को 1945 में लिखा गया पत्र और उसका जवाब

चाय की केतली