मैं खोया उन्ही ख्यालों में...

सुलगती सिगरेट लिए हाथो में
था बैठा चांदनी रातों में
अंगुलियां उलझा रहा था बालों में
जैसे उलझ रही हों उसके बालों में
दिखेगी कैसी वह चांदनी के श्वेत प्रकाश में
था खोया मै इन्हीं ख्यालों में
कभी तो देखूंगा उसको मै
पूरनमासी उजालों में
बस इसी इंतजार में कट गई जिंदगी
जैसे कट जाए कुछ लम्हों में

एक दिन छोड़ गई मुझको वह सूनसान अंधेरी राहों में
सारे अरमानों को दफ्न किया मैने
दिल के अंधेरे कोनों में
काश ! न आई होती वह
शायद जिंदगी कट जाती कुछ दिन और उजालों में
तब भी खोया था उसी ख्यालों में
अब भी खोया हूं उसी ख्यालों में
बस अंतर इतना आया जीने में
तब करता था इंतजार उजाली रातों में
अब करता हूं इंतजार अंधेरी रातों में

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक नदी की सांस्कृतिक यात्रा और जीवन दर्शन का अमृत है 'सौंदर्य की नदी नर्मदा'

गड़रिये का जीवन : सरदार पूर्ण सिंह

तलवार का सिद्धांत (Doctrine of sword )

युद्धरत और धार्मिक जकड़े समाज में महिला की स्थित समझने का क्रैश कोर्स है ‘पेशेंस ऑफ स्टोन’

माचिस की तीलियां सिर्फ आग ही नहीं लगाती...

स्त्री का अपरिवर्तनशील चेहरा हुसैन की 'गज गामिनी'

ईको रूम है सोशल मीडिया, खत्म कर रहा लोकतांत्रिक सोच

महत्वाकांक्षाओं की तड़प और उसकी काव्यात्मक यात्रा

महात्मा गांधी का नेहरू को 1945 में लिखा गया पत्र और उसका जवाब

चाय की केतली