गम से है खुशियों की खनक

जिंदगी भी अजब पहेली है, कभी हम गमों के समंदर में गोते लगाते हैं तो आने वाले कुछ पलों बाद ही हमारी जिंदगी मे खुशियों की बहारें नजर आती हैं, कभी-कभी तो लगता है कि गम इंतजार कर रहा है, कब खुशी जाये और वह वापस आये
खुशियां तो मेहमान की तरह होती हैं वे पल दो पल के लिए आती हैं, हम खुशियों का स्वागत भी मेहमान की ही तरह करते हैं | लेकिन गम तो एकदम लगोटिया यार की तरह होता है, अरे कहावत है ना "घर की मुर्गी साग बराबर" इस पर एकदम फिट बैठती है | अब बेचारा गम जिंदगी जीने में इतना बड़ा रोल प्ले करता है, और हम हैं कि इसकी इज्जत ही नहीं करते| जरा सोचिये कि अगर गम न हो तो क्या हम सब खुशियां कब आईं और कब चली गईं, जान पायेंगे, शायद नहीं, क्योंकि हम खुशियों की कीमत ही नहीं समझेंगे | जिंदगी का एक फलसफा है कि जो चीज जितनी जद्दोजहद से मिलती है वह उतनी ही बेशकीमती होती है |
इसी पर एक  शेर और बात खत्म...
गम और खुशियों का यराना है,
जब तक गम है तभी तक खुशियों का तराना है
गम तो है ता उम्र के लिए खुशियां तो पल दो पल का 
 फसाना हैं

यायावर प्रवीण

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक नदी की सांस्कृतिक यात्रा और जीवन दर्शन का अमृत है 'सौंदर्य की नदी नर्मदा'

गड़रिये का जीवन : सरदार पूर्ण सिंह

तलवार का सिद्धांत (Doctrine of sword )

युद्धरत और धार्मिक जकड़े समाज में महिला की स्थित समझने का क्रैश कोर्स है ‘पेशेंस ऑफ स्टोन’

माचिस की तीलियां सिर्फ आग ही नहीं लगाती...

स्त्री का अपरिवर्तनशील चेहरा हुसैन की 'गज गामिनी'

ईको रूम है सोशल मीडिया, खत्म कर रहा लोकतांत्रिक सोच

महत्वाकांक्षाओं की तड़प और उसकी काव्यात्मक यात्रा

महात्मा गांधी का नेहरू को 1945 में लिखा गया पत्र और उसका जवाब

चाय की केतली