खाली प्लेट जैसा

हर नया दिन

होता है खाली प्लेट जैसा

जिसमें दिखता है

उदास, धुंधला

खुद का अक्स 

 परोसता हूं उसपर दाल भात

 

दाल में कभी नमक ज्यादा कभी हल्दी
दोनो को साधने की कोशिश
रोज होती है, हो रही है
जैसे मेड़ पर चलाना साइकिल

 

कर देता हूं एक एक चावल बीन,
जीभ से चाट प्लेट 

पहले से अधिक चमाचम
लेकिन यह चमक तब तक है,
जब तक उसमें,
दाल-भात की नमी

बनाता हूं अंगुलियों से
मन के खुरापातों की
तस्वीर प्लेट पर,


रोज की तरह
तब तक फिसल कर,
हाथ से गिर गई प्लेट
छन्न की आवाज करके,
जैसे दिन बीत जाता है धीरे से
बाद फिर मचती है हाय-तौबा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक नदी की सांस्कृतिक यात्रा और जीवन दर्शन का अमृत है 'सौंदर्य की नदी नर्मदा'

गड़रिये का जीवन : सरदार पूर्ण सिंह

तलवार का सिद्धांत (Doctrine of sword )

युद्धरत और धार्मिक जकड़े समाज में महिला की स्थित समझने का क्रैश कोर्स है ‘पेशेंस ऑफ स्टोन’

माचिस की तीलियां सिर्फ आग ही नहीं लगाती...

स्त्री का अपरिवर्तनशील चेहरा हुसैन की 'गज गामिनी'

ईको रूम है सोशल मीडिया, खत्म कर रहा लोकतांत्रिक सोच

महत्वाकांक्षाओं की तड़प और उसकी काव्यात्मक यात्रा

महात्मा गांधी का नेहरू को 1945 में लिखा गया पत्र और उसका जवाब

चाय की केतली