हम वहीं खड़े हैं

मसरूफियत के

जिस चौराहे पर

खड़े हो तुम

उसके ठीक पीछे

दो फर्लांग की दूरी पर

मेरे हसीन ख्वाबों की झील है

जिसमें तैराता हूं

तुम्हारे नाम की नावें

दुनिया से बेफिक्र होकर

कुछ लोग इसे मेरा

पालपन समझते हैं

औऱ कुछ तुम्हें

बदनाम करनें की साजिश

लेकिन हैरान तो मैं इस पर हूं

मेरे इस कारनामे को

न तो पागलपन समझती हो

ना ही कोई साजिश

बस खड़ी हो

उसी मसरूफियत के

चौराहे पर

जहां पहली बार

मिले थे

 






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक नदी की सांस्कृतिक यात्रा और जीवन दर्शन का अमृत है 'सौंदर्य की नदी नर्मदा'

गड़रिये का जीवन : सरदार पूर्ण सिंह

तलवार का सिद्धांत (Doctrine of sword )

युद्धरत और धार्मिक जकड़े समाज में महिला की स्थित समझने का क्रैश कोर्स है ‘पेशेंस ऑफ स्टोन’

माचिस की तीलियां सिर्फ आग ही नहीं लगाती...

स्त्री का अपरिवर्तनशील चेहरा हुसैन की 'गज गामिनी'

ईको रूम है सोशल मीडिया, खत्म कर रहा लोकतांत्रिक सोच

महत्वाकांक्षाओं की तड़प और उसकी काव्यात्मक यात्रा

महात्मा गांधी का नेहरू को 1945 में लिखा गया पत्र और उसका जवाब

चाय की केतली