उठ मेरी जान

उठ मेरी जान, उठ 

अभी दूर तक चलना है तुझे 

वहां तक जहां जमीं औ आसमां

हैं दिख रहे गले लगते हुए 

रास्ते हैं पथरीले और कंटीले 

पर इसी पे चलना है तुझे 

रास्ते की कठिनाईयों में 

इतना दम कहां जो तेरे

हौसलों को तोड़ सकें 

नहीं कोई बेड़ियां मजबूत इतनी 

जो कदमों को तेरे थाम सकें

बस एक बार उठ जा मेरी जान 

थकान, हताशा, हार को 

निकाल फेंक दे शब्दकोष से

गर जितना मिला उसे ही 

बस कह दिया तो जहां से

निकल कर आए हो वहीं

पहुंचा दिए जाओगे फिर से

अतीत तेरा शोषण और दमन से

भरा हुआ है 

कुछ पन्ने पलट देख इतिहास के


तू समर्थ है नया आदर्श गढऩे में 

ना सीखना रामायण पुराणों से 

वरना मुक्त न हो सकोगे 

अग्नि परीक्षा चीरहरण से 


तेरी मंजिल करीब है 

बस एक बार हासिल कर ले उसे

फिर तेरा जहां होगा, तेरी कहानियां 

उठ मेरी जान एक बार फिर से 

वह सामने इंतजार कर रही हैं 
तेरा नई सुबह की रश्मियां

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक नदी की सांस्कृतिक यात्रा और जीवन दर्शन का अमृत है 'सौंदर्य की नदी नर्मदा'

गड़रिये का जीवन : सरदार पूर्ण सिंह

तलवार का सिद्धांत (Doctrine of sword )

युद्धरत और धार्मिक जकड़े समाज में महिला की स्थित समझने का क्रैश कोर्स है ‘पेशेंस ऑफ स्टोन’

माचिस की तीलियां सिर्फ आग ही नहीं लगाती...

स्त्री का अपरिवर्तनशील चेहरा हुसैन की 'गज गामिनी'

ईको रूम है सोशल मीडिया, खत्म कर रहा लोकतांत्रिक सोच

महत्वाकांक्षाओं की तड़प और उसकी काव्यात्मक यात्रा

महात्मा गांधी का नेहरू को 1945 में लिखा गया पत्र और उसका जवाब

चाय की केतली