जिंदगी और रेगिस्तान

रेत का एक समंदर है मुझमें
जिसमें कहीं कहीं छिटके
नखलिस्तान हैं
उसमें उगे हैं कुछ प्रेम के पौधे
उन्हें हरा भरा रखने को
 पानी चाहिए
वर्षों से भटक रहा हूं
न पानी मिला न बरसात आई
एक दिन नखलिस्तान को
रेगिस्तान निगल लेगा
और मुझे उसमें चलने वाली आंधियां

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक नदी की सांस्कृतिक यात्रा और जीवन दर्शन का अमृत है 'सौंदर्य की नदी नर्मदा'

गड़रिये का जीवन : सरदार पूर्ण सिंह

तलवार का सिद्धांत (Doctrine of sword )

युद्धरत और धार्मिक जकड़े समाज में महिला की स्थित समझने का क्रैश कोर्स है ‘पेशेंस ऑफ स्टोन’

माचिस की तीलियां सिर्फ आग ही नहीं लगाती...

स्त्री का अपरिवर्तनशील चेहरा हुसैन की 'गज गामिनी'

ईको रूम है सोशल मीडिया, खत्म कर रहा लोकतांत्रिक सोच

महत्वाकांक्षाओं की तड़प और उसकी काव्यात्मक यात्रा

महात्मा गांधी का नेहरू को 1945 में लिखा गया पत्र और उसका जवाब

चाय की केतली