गाँव की याद...

मुझे शहर की जिंदगी रास नहीं आती है , 
जब भी चाँद  देखता हूँ  गाँव की याद आती है 
वो बांस की ऊँची  फुनगी के ऊपर उगे चाँद की याद 
मन में शीतलता भर जाती है 
बहुत दिनों से देखा नहीं फिर भी 
हर रात दूधिये रोशानी में नहाए 
गाँव की याद सताती है 
जब से आया हूँ शहर में
 रोज सोचता हूँ आज चाँद देखूंग
पर हर रोज तमन्ना, तमन्ना ही रह जाती है 

वह सांझ का सूरज, सुबह की लालिमा                        
मुझको बहुत लुभाती है 
बारिस की बूंदे, मिट्टी की खुशबू 
मुझको बहुत ललचाती हैं
मन करता है दौड़ लगा आऊँ बाहें फैलाए 
ओस से गदगद मेड़ो पर 
खेतों की पगडंडियां जैसे हर पल मुझे बुलाती हैं 
जैसे गेहूं की बालियाँ भी मेरे लिए सूख कर पीली हुई जाती हैं
पकी फसलों की स्वर्णिम आभा बार बार 
मुझे गावं की ओर खींचे जाती है

टेसू के फूलों की छाती  जब लाली 
जैसे पूरे जंगल में आ जाती दिवाली 

लद जाती बौरों से अमियों की डाली
बजने लगती है मौसम में खुशियों की थाली 

कितना खुशगवार होती है इस मौसम में  गाँव की गलियाँ 
छा जाती है  हरियाली, कूकने लगती है कोयल 
महकने लगती है फूलों से बगिया
इन सब की यादें छीन लेती है निदिया 

दुनिया से बराबरी के दौड़ में 
गाँव की महक दूर कहीं छूट गई
इस चकाचौंध भरे कंक्रीट के जंगल में 
छोटी छोटी खुशियाँ जानें कहाँ खो गई
रही तो मेट्रो की इस आधी रात में 
कुछ सुनहरी यादें और आंसुओ की लड़ी शेष रह गई

यायावर
फोटो : Praveen Singh Photography

टिप्पणियाँ

  1. बिल्कुल सच ही ही लिखा है आपने शहर की जिंदगी मे तो चांद तारे भी देखने को नसीब नही होते

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक नदी की सांस्कृतिक यात्रा और जीवन दर्शन का अमृत है 'सौंदर्य की नदी नर्मदा'

गड़रिये का जीवन : सरदार पूर्ण सिंह

तलवार का सिद्धांत (Doctrine of sword )

युद्धरत और धार्मिक जकड़े समाज में महिला की स्थित समझने का क्रैश कोर्स है ‘पेशेंस ऑफ स्टोन’

माचिस की तीलियां सिर्फ आग ही नहीं लगाती...

स्त्री का अपरिवर्तनशील चेहरा हुसैन की 'गज गामिनी'

ईको रूम है सोशल मीडिया, खत्म कर रहा लोकतांत्रिक सोच

महत्वाकांक्षाओं की तड़प और उसकी काव्यात्मक यात्रा

महात्मा गांधी का नेहरू को 1945 में लिखा गया पत्र और उसका जवाब

चाय की केतली