फूलों का जनाज़ा निकलते देखा |




अब तक मैंने फूलों को जनाज़े पर था चढ़ते था देखा,
कल मैनें फूलों का जनाज़ा निकलते देखा |
एक बार फिर से धर्म के नाम से इंसानियत का  दम घुटते देखा,

कल मैनें इस जहां को रोशन करने वाले चराग़ो को बुझते देखा |
किसी की उम्मीद, लाठी, और किसी घर के चिराग को बिखरते, टूटते औ बुझाते देखा,
सूने आँगन, सूनी गलियां सबकुछ रोते  बिलखते देखा |

कल मैंने फूलों का जनाज़ा निकलते देखा ....

कल तक जिस दीनी तालीमों के किताबों की दी जाती थी दुहाई,
उसे खून के छीटों से सनते देखा,
 एक बार फिर से गोलियों  की गूँज में बचपन की मासूमियत को गुम होते देखा |
कल तक जिन फिजाओं में घुलती थी महक, खिलखिलाहट, उमंग, उल्लास की,
उस पर सिसकियों सन्नाटों की गंध को तारी होते देखा |

कल मैंने फूलों का जनाज़ा निकलते देखा ....

कल तक माओं को  बस्ते टिफिन था भरते देखा,
आज उन हाथों को जनाज़ा सजाते देखा, |
कल तक जिन आँखों में थी उम्मीद और आशाएं,
उनमें आंसू और नैराश्य के बादल को छाते देखा |

कल हमनें फूलों का जनाज़ा निकलते देखा ......



#यायावर_प्रवीण

(मेरे द्वारा उन तमाम बच्चों को श्रद्धांजली देनें का एक छोटा सा प्रयास है जो हर साल आतंक की भेंट चढ़ जाते हैं )
    ( यह मेरी अभिव्यक्ति  कविता के रूप में  पेशावर हत्याकांड  के दिन हुई थी )      

टिप्पणियाँ

  1. " फूलों का जनाजा निकलते देखा... "
    वाह प्रवीण भाई !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक नदी की सांस्कृतिक यात्रा और जीवन दर्शन का अमृत है 'सौंदर्य की नदी नर्मदा'

गड़रिये का जीवन : सरदार पूर्ण सिंह

तलवार का सिद्धांत (Doctrine of sword )

युद्धरत और धार्मिक जकड़े समाज में महिला की स्थित समझने का क्रैश कोर्स है ‘पेशेंस ऑफ स्टोन’

माचिस की तीलियां सिर्फ आग ही नहीं लगाती...

स्त्री का अपरिवर्तनशील चेहरा हुसैन की 'गज गामिनी'

ईको रूम है सोशल मीडिया, खत्म कर रहा लोकतांत्रिक सोच

महत्वाकांक्षाओं की तड़प और उसकी काव्यात्मक यात्रा

महात्मा गांधी का नेहरू को 1945 में लिखा गया पत्र और उसका जवाब

चाय की केतली